Anger
Comedy
साहिल की गलती?November 19, 2024
जब जिया का boyfriend नशे में जिया के साथ ज़बरदस्ती करने की कोशिश करता है तो वो घर छोड़ के जाते वक़्त उससे बात करती है
जिया: मुझे तो अब ये भी नहीं पता कि तुम्हारा असली चेहरा कौनसा है। तुम्हारे साथ इस घर में shift होने के बाद जब तुम्हें क़रीब से देखा तो पता लगा की तुम क्या हो। पहले मुझे लगता था कि तुम्हारा ये हर रोज़ का शराब पीना शायद बस एक शौक़ है जो धीरे धीरे कम हो जाएगा लेकिन time के साथ साथ it has only gotten worse। और कल रात को जो तुमने किया…
जानवर बन गये थे तुम कल रात को। अपने ऊपर से तुम्हें हटाने के लिए क्या नहीं किया मैंने। तुम्हे मारा, ज़ोर ज़ोर से चिल्लाई लेकिन तुम पर तो जैसे वहशीपन सवार था। अपने हाथों से मेरा मुँह बंद कर के जिस तरह तुम मेरे शरीर को अपने नीचे दबा रहे थे ऐसा लग रहा था जैसे सड़क का कोई गुंडा मेरा शरीर नोच रहा हो।
डर लगता है अब मुझे तुमसे। हर वक़्त डरती हूँ की तुम फिर से वही जानवर बन जाओगे और अगर मैंने वो बोतल तुम्हारे सर पे ना मारी होती तो पता नहीं क्या हो जाता! पता नहीं तुम कहाँ तक जाते और मेरे साथ क्या करते।
मेरी नज़रों में तुम अब एक जानवर बन गये हो और अब मैं तुम्हारी ये image अपनी नज़रों से हटा नहीं सकती।ना ही मैं उसे हटा सकती हूँ और ना अब हटाना चाहती हूँ।
0