Anger
Comedy
साहिल की गलती?November 19, 2024
अभय अपने दोस्त विपिन को एक साल पहले दिये गये उधार की याद दिलाते हुए नाराज़ होता है
अभय: हर बार यही होता है। एक साल से इंतज़ार कर रहा हूँ मैं कि तू मेरे मेरे पैसे वापस करेगा; और तुझे ये तक याद नहीं कि तूने पैसे लिये कितने थे। और इसके बाद पता है क्या होगा? फिर तू कहेगा की मेरा कोई उधार ही नहीं है तुझ पर!! तुझे लगेगा की तूने मेरे पैसे वापस कर दिये हैं या तूने मुझसे कभी लिए ही नहीं थे। और मेरा यहाँ खड़े खड़े कट जाएगा। उधार वापस भी करने होते हैं मेरे भाई। credit card की company नहीं हूँ मैं और ना ही मेरे बाप का bank है कोई। तेरे उन सटोरी दोस्तों की तरह interest भी charge नहीं करता मैं तुझसे। दोस्त हूँ तेरा। कम से कम इतना तो याद रख सकता है ना तू कि पैसे थे कितने! मत कर वापस अगर नहीं करने तो, चलेगा मेरे को। लेकिन भाई भूल तो मत कम से कम कि उधार लिया था तूने। हर बार ऐसा लगता कि साला तू मेरा फ़ायदा उठा कर चला गया। दुबारा तूने मेरे साथ ये चूतियाप किया तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा।
5,000 रुपये लिए है तूने। ध्यान रखना अगली बार। 5,000
0