Anger
Comedy
साहिल की गलती?November 19, 2024
ख़ुशी अपना घर छोड़ कर जा रही है और जाने से पहले अपनी माँ से कुछ कड़वे सच कहती है
ख़ुशी: शराब नहीं पी है मैंने mom। होश में हूँ मैं पूरी तरह। सब कुछ साफ़ देख पा रही हूँ। कि क्या किया आपने बचपन में मेरे साथ और किस तरह मुझे भूखा मरने के लिए छोड़ दिया था। आपको तो या भी नहीं होगा? वो time जब मेरे पास dustbin में फेंके गये लोगों के बचे खुचे खाने को ढूँढ कर अपना पेट भरने के अलावा कोई चारा नहीं होता था।
ऐसा ना करती तो मैं भी भाई की तरह भूखी मर जाती। भाई तो याद है ना आपको? या उसे भी भूल गई?
बस अब और नहीं होता। किसी दिन सब कुछ बदल जाएगा उस दिन का इंतज़ार करते करते थक गई हूँ मैं। ख़ुद को ही बदलना पड़ेगा मुझे और इसलिए जा रही हूँ अब मैं।
बस हो गया रोज़ रात को आपके कमरे से रोज़ नये नये मर्दों को निकलते देखना। बस हो गया वो हर वक़्त की घर में शराब और सिगरेट की बदबू। वो आपकी एक प्यार भरी smile का इंतज़ार, आपकी मेरी तरफ़ एक नज़र का इंतज़ार, सब बस हो गया।
आपको कभी मेरी फ़िक्र थी ही नहीं। selfish हो आप जिसने हमेशा बस अपने बारे में सोचा और सब अपने लिए किया।मैं तो आपके किसी काम की हूँ ही नहीं।
और इसलिए जा रही हूँ मैं। मज़े करो आप अपनी life में। मुझे इसका हिस्सा नहीं बनना।
0