Anger
Comedy
साहिल की गलती?November 19, 2024
मिशा अपने boyfriend की bathroom को गंदा करने की आदत से परेशान हो कर उससे बात करती है।
मिशाः तुमसे एक बात पूछ सकती हूँ? नहीं सच बताओ… पूछूँ या नहीं? देखो, मैं तुमसे बहस नहीं करना चाहती। ना मैं लड़ाई करना चाहती हूँ.. मुझे तुम बस इतना बताओ कि जब तुम washroom में toilet करने जाते हो, तो निशाना क्या जानबूझकर ग़लत लगाते हो?
(Beat)
क्योंकि आजकल मैं जब भी washroom जाती हूँ तो हर जगह तुम्हारे पिसाब के तालाब बने रहते हैं। मैं जब देखो तब तुम्हारे पिसाब को ही साफ़ कर रही होती हूँ। अगर यही मैंने किया होता ना तो अभी तक तुमने आसमान सिर पे उठा लिया होता।
(beat)
please मुझ पर एक एहसान करो, ज़रा निशाना ठीक से लगाओ। उस pot में निशाना लगाना इतना भी मुश्किल नहीं हो सकता।(beat) क्या? कभी कभी इधर उधर छलक जाता है? तो अगर तुम्हें ये पता है कि इधर उधर छलक जाता है तो सफ़ाई का काम मेरे लिए क्यों छोड़ देते हो? आलसी क्यों हो इतने?
एक बात कान खोल कर समझ लो। अगर आज के बाद washroom में तुम्हारे पिसाब का तालाब तो क्या, दो बूँद भी इधर उधर मिली ना तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा। गंदा इंसान।
0