Anger
Comedy
साहिल की गलती?November 19, 2024
जब विराज को पता लगता है कि उसका पिता उनके पुराने hotel को विराज को देने कि जगह बेच रहा है तो वो अपने पिता से अपना हक़ माँगता है।
विराजः आप में कभी हिम्मत थी ही नहीं। आपने ने business को कभी उसूलों और आदर्शों पर चलाया ही नहीं, बस हमेशा profit profit profit। पैसे के सिवा किसी और चीज़ की चिंता करी कभी आपने? ना business को ले कर vision, ना कोई focus ना कोई जुनून।
मैंने हमेशा हमारे business को एक अलग नज़रिए से देखा है। उसे अपने हाथों में ले कर और बड़ा बनाने का सपना देखा है मैंने हमेशा। customers को अपनी family की तरह treat करना चाहता हूँ, उन्हें special feel कराना चाहता हूँ, एक अच्छा experience देना चाहता हूँ। आपकी तरह सिर्फ़ उनका पैसा लूटना मक़सद नहीं है मेरा।
हालत देखो क्या कर दी है आपने इस hotel की। खंडर लगने लगा है देखने में। जो आपने इससे पैसा कमाया वो कभी वापिस इसमें डाला ही नहीं। सारा पैसा आपकी शराब, जुए और औरतों में बह गया.. और आप ऐसा मत सोचना की आपकी इन सब घटिया आदतों के बारे में मुझे कुछ पता नहीं था। जबसे मुझे समझ आयी तभी से आपको समझ गया था मैं। शर्म आती है मुझे। और अब ये, मेरा future, मेरा हक़.. मैं आपको जान से मार दूँगा लेकिन इसे बिकने नहीं दूँगा। मेरे भी सपने हैं, एक परिवार है जिसके लिए मैं कुछ करना चाहता हूँ और ये हक़ मैं आपको अपने आप से छीनने नहीं दूँगा। बिल्कुल भी नहीं।
0