Hindi Monologues

Find Hindi Monologues For Auditions

एक serial killer अपने अगले शिकार को मारने से पहले उससे क्या कहता है?

कातिलः तू सोच रहा होगा कि मैंने तुझे अभी तक मारा क्यों नहीं.. actually मैं भी यही सोच रहा हूँ। पता नहीं क्यों। अक्सर तो मैं बस कर देता हूँ। एक second में। और अगले second में भूल भी जाता हूँ।

(pause)

पर तेरे साथ कुछ अलग बात है। कुछ समझ नहीं आता। क्यों? क्यों मैं तुझे मार नहीं पा रहा? मैं तुझे जानता नहीं हूँ। हम कभी मिले नहीं हैं। बड़ी अजीब बात है।

कभी कभी बड़े से बड़े खिलाड़ी का भी बुरा दिन होता है। शायद आज मेरा है। शायद।

(pause)

जाने दूँ क्या तुझे? लेकिन क्या फ़ायदा है? hmmm तू क्या बोलता है? ज़िन्दा छोड़ दूँ?

(pause)

तुझे लगता है कि तुझे जीना चाहिए? बस मैं तुझे ऐसे ही यहाँ से चले जाने दूँ…सोचने में अच्छा लगता होगा तुझे नहीं? कि मतलब कोई पागल, psycho जो तुम्हें मारने वाला था और फिर उसने तुम्हें जाने दिया. दोस्तों को सुनाने के लिए अच्छी कहानी है। है ना?

(pause)

लेकिन मुझे तुझ को मारना पड़ेगा। अरे relax। मारना पड़ेगा क्योंकि यही मेरा काम है। खिलाड़ी का दिन बुरा हो तब भी वो खेलता तो है ही ना? तो मुझे भी खेलना पड़ेगा। अगर नहीं खेला तो आइने में खुद को देख भी नहीं सकूँगा। तुझे छोड़ दूँगा तो top का खिलाड़ी कैसे कहलाऊँगा? समझ रहा है ना तू? तुझे इस बात का दुख ज़रूर होगा कि तू मरने वाला है लेकिन मेरी परेशानी भी समझ रहा होगा तू है ना?

(beat)

बहुत याद आएगी तेरी। चल take care…