Hindi Monologues

Find Hindi Monologues For Auditions

कबीर club जाने के लिए अपनी गाड़ी में बैठा अपने दोस्त राघव का इंतज़ार करता है। जब राघव आता है तो कबीर को लगता है कि वो club ले जाने के लायक़ नहीं है।

कबीरः तू सच में तैयार हो कर आया है ? सच बोलना।ठीक है, तो मेरे भाई मुझ पर एक एहसान कर; ये जो तेरी आँखों में मैल लगा है ना कूड़े जैसा, please उसे साफ़ कर ले ।

(हैरानी में सिर हिलता है)

भाई ज़िंदगी में कभी एक बार brush भी कर ले। पूरी car में तेरी मुँह की बदबू फैल गयी है और मैं मरने को हो रहा हूँ। पहले 2-3 बार मैंने तुझे कुछ नहीं कहा लेकिन आज की रात नहीं। नहीं राघव मेरी बात सुन, जब तू अकेला हो ना तो जो मर्ज़ी कर। तुझे सूअर बन के रहना है तू रह। लेकिन जब हम club साथ में जा रहे हों तब ये नहीं चलेगा। वहाँ लड़कियाँ होती हैं यार, तेरे साथ साथ मेरी भी इज़्ज़त उतर जाएगी।

अपनी शकल देख। ये shirt पे दाग़ कैसा है? sauce गिरी है ना इस पर और तुझे पता तक नहीं है। क्या यार। घर वापिस जा और बदल के आ इसको। और अपने दांत भी साफ़ कर के आना। तू नहा के आया था ना?.. हैं?… क्या?… नहीं? साले तू club ले जाने लायक़ ही नहीं है।

problem क्या है भाई तेरे साथ? तू ठीक तो है ना? मुझे तो चिंता होने लगी है तेरी। ऐसी हालत में कौन लड़की तेरे पास आएगी भाई? पाँच minute लगते हैं नहाने में.. थोड़ा सा साबुन लगाया, थोड़ा सा पानी डाला और बस। नहाया है ना तू ज़िंदगी में पहले भी? भाई तुझे पता नहीं है लेकिन भिखारी लग रहा है तू इस time। अजीब इंसान है यार तू। ये सब भी सिखाना पड़ेगा क्या तुझे? अब आधा घंटा और waste होगा इस चक्कर में। सोच के देख.. club का आधा घंटा waste।

नहीं भाई अब मैं इतनी दूर drive कर के तुझे pick करने आया हूँ अब मैं अकेला नहीं जाऊँगा। तू अभी अंदर जा और नहा धो के वापिस आ। दफ़ा हो जा यहाँ से।