Anger
Comedy
साहिल की गलती?November 19, 2024
विनय एक नये colleague साहिल के बारे में बात करता हुआ भड़क जाता है क्योंकि साहिल उसके दोस्तों के group का ज़बरदस्ती हिस्सा बनने की कोशिश कर रहा है।
साहिल के साथ problem ही क्या है? दुनिया का सबसे घटिया इंसान है वो। बात करने में इतना charming, शराफ़त से भरपूर, ऐसा लगता है कि इससे अच्छा इंसान हो ही नहीं सकता। great sense of humour, अच्छे कपड़े पहनता है, अच्छा बोलता है, intelligent है… लेकिन साला सब दिखावा है। झूठा है सबसे बड़ा। जो भी उसके बारे में हमे पता है ना वो सब बनावटी है। एक character play कर रहा है वो जो उसकी असलियत से बिलकुल अलग है। एक नंबर का पाजी, चापलूस, और पैसे का लालची इंसान है जो सीधे साधे शरीफ़ लोगों को ठगता है जैसे हमारे दोस्त अमन और श्रिया के साथ किया। हज़ारों!! हज़ारों रुपये उनसे ले कर ग़ायब हो गया साला। लेकिन आएगा वापस। कहीं मज़े उड़ा रहा होगा उन पैसों से अभी लेकिन वापस आएगा ज़रूर।
शुक्र है भगवान का कि मेरे पास उतना दिमाग़ था कि मैंने उसका विश्वास नहीं किया। मेरे taste के लिए कुछ ज़्यादा ही polished था वो। एक बाल भी इधर का उधर नहीं, एक बोला हुआ word भी इधर का उधर नहीं। बिलकुल controlled। calculating!! Too good to be true। जब पहली बार मेरे पास investment की scheme ले कर आया था ना में तब ही समझ गया था की चूतिया बना रहा है साला। उसकी आँखों में साफ़ दिख रहा था। लालच भरा हुआ था कमीने की आँखों में। चलाता Mercedes था लेकिन। बता रहा हूँ मैं की गाड़ी भी किसी से माँग के लाया होगा। जहाँ देखो वहाँ entrepreneur बन कर पहुँच जाता था। हर event में हर party में… बाक़ी सब दोस्त होते थे और एक अकेला ये वहाँ उन सब का दोस्त बना घूमता था। सालों से जानता हूँ मैं यार अपने इन colleagues को और और सबको लूट कर चलता बना साला!!
0