Anger
Comedy
साहिल की गलती?November 19, 2024
आशीष अपने दोस्त के बारे में बात करते हुए भावुक हो जाता है और बताता है की क्यों उसने suicide किया
आशीषः उसका भरोसा उठ गया था सर.. बस इसलिए हार गया वो। he quit.. इतना हुनर, इतनी क़ाबिलियत, बस अपने ऊपर से विश्वास उठ गया उसका। भटक गया अपने रास्ते से क्योंकि उसे समझ नहीं आया कि अपने career के साथ आगे क्या करे.. और इसी stress की वजह से वो शायद टूट गया।
(beat)
उसका music कमाल था। में हर वक़्त सुनता रहता था। दिल और दिमाग़ पर छा जाने वाला था उसका music, उसके बोल.. किसी ने उसे मौक़ा ही नहीं दिया, या यूँ कहूँ कि उसने खुद को भी कभी ठीक से मौक़ा नहीं दिया अपने career को संवारने का। इतने लम्बे समय तक मेहनत करी उसने, बिना पैसा कमाए, बिना नाम कमाए.. पर फिर थक गया वो, हार गया और अपने ही studio में खुद को फाँसी लगा ली।
बड़ी तकलीफ़ होती है क्योंकि जितना विश्वास उसे खुद पर नहीं था ना उससे ज़्यादा मुझे उस पर था। सबसे important lesson भूल गया वो की जितना ज़रूरी मंज़िल को पाना है उससे ज़्यादा ज़रूरी है उस सफ़र को enjoy करना। ये सब पैसे और शोहरत के बारे में नहीं है… ये तो उस सुकून और ख़ुशी के बारे में है जो अपने हुनर को निखार के और express कर के मिलती है। उस ख़ुशी को ही भूल गया वो और उसी झंझट में फँस गया जहां ज़्यादातर लोग फँस जाते हैं।
I miss him!!
Your all monologues are amazing fabulous but It could be more better for actors if you give detailed brief like character Emotions,body language etc yet I love to read your monologues as an aspiring actor
Hi Amrinder. Thanks for appreciating. Every actor approaches the monologue differently and has a different body language and if I start telling what the body language should be it would not let the actors be creative with their approach and they would be bound by what I have written. From my side I just give the overlaying emotion and what the character is doing in the monologue and then let the actor decide how they want to do it.
Thanks