Hindi Monologues

Find Hindi Monologues For Auditions

ध्रुव अपने दोस्त से Gun माँगते हुए बताता है कि उसे उसकी माँ के operation के लिए पैसे की ज़रूरत है और उसके पास पैसा कमाने का कोई और तरीक़ा नहीं है।

ध्रुवः तुझे पता है ना मेरे घर के हालात? खाने तक के पैसे नहीं हैं हमारे पास। माँ का इलाज कैसे कराऊँ? पैसे कहाँ से आएँगे इलाज के? तू देगा? कौन देगा? बता मुझे। operation कराना है मुझे उसका। हर रात दर्द से चीखता देखता रहूँ क्या बस उसे? माँ है वो मेरी लेकिन उसका बाप बन कर ध्यान रखना पड़ता है मुझे उसका। उसकी हर ज़रूरत पूरी करना चाहता हूँ मैं। और उसकी हर ज़रूरत को पूरा कर के रहूँगा मैं। देख लेना। मुझे घंटा फ़रक नहीं पड़ता कि पैसे कहाँ से आ रहे हैं। मुझे बस उसे इस नरक से बाहर निकलना है। इस झोपड़ पट्टी से निकाल कर एक नया घर देना चाहता हूँ उसे। वो होते हैं ना जिसमें marble का फ़र्श होता है और दीवार पर AC लगे होते हैं। ऐसा घर। वो नहीं जहां रात को सोने लगो तो cockroach और चूहे परेशान करें। बड़ी बड़ी खिड़कियाँ होंगी घर में जिनसे सुबह सुबह सूरज की रोशनी अंदर आएगी। और सामने बड़ा सा समुंदर दिखायी देगा और जब हमारा मन करेगा तब हम दोनो समुंदर किनारे जा कर लहरों के साथ खेलेंगे। उसके चेहरे पर मुस्कान देखना चाहता हूँ यार मैं। इस बात कि ख़ुशी देखना चाहता हूँ उसके चेहरे पर जिसमें ये झलके कि उसका बेटा है… उसके पास… हमेशा..।

(beat)

तो हाँ भाई उस ख़ुशी के लिए अगर मुझे ये risk लेना पड़ेगा तो मैं लूँगा। option क्या है मेरे पास? सारी ज़िंदगी mechanic रह कर तो उसे ये ख़ुशियाँ नहीं दे पाऊँगा। क्या करूँगा ऐसी ज़िंदगी का? ये सब बदलना है मुझे.. ये सब बदलना है….