Hindi Monologues

Find Hindi Monologues For Auditions

बड़ा काम

राघव अपने दोस्त कपिल के घर जा कर उसे अपने career पर ध्यान देने के लिए समझाता है

राघवः अभी तक एक celebrity होता तू, लेकिन तेरे नख़रे इतने हैं। हर role को तू मना कर देता है, हर role को! मैं भी समझता हूँ यार कि हर role अच्छा नहीं होता, हर script अच्छी नहीं होती लेकिन कहीं से तो शुरू करना ही पड़ेगा ना नहीं तो कभी भी कोई बड़ा offer आएगा ही नहीं। यार हर इंसान कहीं ना कहीं से तो शुरू करता ही है ना लेकिन तेरी problem ये है कि तुझे सीधे top से शुरू करना है। हमेशा से यही problem रही है तेरी। हर role तुझे अपने सामने छोटा दिखायी देता है। वो लोग पूछ रहे हैं यार तेरे बारे में लेकिन तुझे ये बात समझ ही नहीं आ रही। और अगर तू ये बात जल्दी नहीं समझा ना तो ये जो role तुझे मिल रहे हैं ना ये भी बंद हो जाएँगे। किसी और को मिल जाएँगे जिसको इनकी क़ीमत समझ आती है जो ज़्यादा deserving है। और ऐसा सिर्फ़ इसलिए होगा क्योंकि तू अपने आप को already बहुत बड़ा समझता है, तेरा ego बहुत बड़ा है। ख़त्म हो जाएँगे ये सारे मौक़े एक दिन कपिल और उस दिन क्या करेगा तू? please समझ यार, ये जो offer मिला है इसको हाँ कर दे और फिर देख आगे तुझे कैसे और बड़ा काम मिलता है। please हाँ कर दे मेरे भाई…