Anger
Comedy
साहिल की गलती?November 19, 2024
रुचि अपनी दोस्त रिया को बताती है क्यों उसे अपनी बाहर से चमक दमक वाली ज़िंदगी से नफ़रत है।
रुचिः जिस तरह की मेरी ज़िंदगी है उसका तुझे अंदाज़ा भी नहीं है। तुम लोगों को लगता है की मेरी life कितनी अच्छी है, मेरे dad एक बहुत बड़े producer हैं और जो कुछ भी मैं चाह सकती हूँ वो आराम से मिल सकता है। तुम्हें बस मेरा बड़ा घर, बड़ी कारें और महँगी jewellery दिखाई देती है…a good life, है ना?
कुछ अच्छा नहीं है मेरी life में रिया। अगर choice हो तो आज अपनी life को किसी कम ख़ुशक़िस्मत इंसान की life से exchange कर लूँ। चुटकी बजाते ही सब कुछ मिल जाने की बजाय struggle करना पसंद करूँगी मैं।
मुझे आज तक अपने आप को साबित करने का कोई मौक़ा नहीं मिला। सब कुछ बस मुझे दे दिया जाता है। मेरी बात को, मेरे suggestions को सुन के भी अनसुना कर दिया जाता है जैसे मेरी कोई value ही नहीं है और सच कहूँ तो है भी नहीं। मैं बस घर में रखे हुए एक सामान की तरह हूँ जिसे सिर्फ़ एक अच्छी बेटी बन कर रहना है।
मेरी mom, सारा दिन बस parlour, facials, massage, घूमना फिरना बस यही बातें करती हैं। हर हफ़्ते एक नया hairstyle, एक नयी dress, नये shoes.. यही उनका काम है। घिन आने लगी है मुझे उनसे।
मैं उनके जैसी नहीं हूँ। बिल्कुल भी नहीं। कभी कभी तो मुझे शक होता है की मैं उनकी असली बेटी हूँ भी या नहीं…
मेरी अपनी कोई पहचान ही नहीं है। बस हमेशा मुस्कुराते रहो क्योंकि तुम अमीर हो और किसी चीज़ की कमी नहीं है।मैं और नहीं मुस्कुरा सकती। मुस्कुराना चाहती भी नहीं हूँ। मुझे नहीं बन के रहना अमीर घर की लड़की। बस एक normal ज़िंदगी चाहती हूँ। एक normal ज़िंदगी…
0