Hindi Monologues

Find Hindi Monologues For Auditions

जब रोहित कुछ बड़ा बनने और अपने परिवार की अपेक्षाओं पे खरा उतरने का ज़रूरत से ज़्यादा pressure लेता है तो उसकी girlfriend मीता उसे समझाती है।

मीताः देखो, मैं तुमसे तुम्हारे भाई की बुराई करने की कोशिश नहीं कर रही थी। लेकिन वो perfect नहीं, है बल्कि हम में से कोई भी perfect नहीं है। और तुम्हें तो बल्कि ख़ुश होना चाहिए कि तुम बिल्कुल भी अपने भाई जैसे नहीं हो, तुम उससे ज़्यादा सच्चे इंसान हो। तुम सिर्फ़ एक अलग तरह के रास्ते पे हो जहां तुम अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रहे हो। इसमें ग़लत क्या है?

हम सब अपना रास्ता बनाने की कोशिश कर रहे हैं। अगर मेरी राय जानना चाहते हो तो सुनो, तुम्हारा भाई ज़रूरत से ज़्यादा जल्दी बड़ा और successful हो गया और अब वो समझ नहीं पा रहा कि अपनी आगे की ज़िंदगी के साथ क्या करे। और हम, हमने भी तो साथ में कितना अच्छा समय गुज़ारा है जो मेरे लिए आज भी बहुत value रखता है। माना कि हम उसकी तरह कोई scholars नहीं है, बड़ी मुश्किल से किसी तरह college pass किया लेकिन जो time हम ने साथ में गुज़ारा उसकी क़ीमत भी तो समझो।

मैं ये नहीं कह रही की सपने important नहीं हैं, बिलकुल हैं, हमारे सपने, हमारा ambition, हम life में क्या करना चाहते हैं, ये सब कुछ important है। लेकिन ज़िंदगी जीना भी तो उतना ही important है ना। ये बात क्यों भूल जाते हो? रोहित तुम एक दिन ज़रूर successful होगे, शायद आज नहीं, शायद कल नहीं, लेकिन एक दिन ज़रूर। बस थोड़ा वक़्त ही तो ज़्यादा लगेगा।