Hindi Monologues

Find Hindi Monologues For Auditions

जतिन उसे जन्म देने वाले पिता को ढूँढ निकालता है और उससे पहली बार मिलता है सिर्फ़ अपनी माँ के मरने की ख़बर देने।

जतिनः मैं आपसे सिर्फ़ ये कहना चाहता हूँ कि आप एक निहायत ही घटिया इंसान हैं। आप कभी एक बाप कभी एक पति थे ही नहीं। अपने शौक़ पूरे करने के लिए आपने हमें छोड़ दिया और इसलिए नफ़रत करता हूँ मैं आपसे। मर चुके हो आप मेरे लिए। सिर्फ़ mom को दिए हुए वादे की वजह से मुझे यहाँ आना पड़ा… दुनिया की सबसे खूबसूरत और प्यारी इंसान थीं वो। उन्होंने ही बड़ा किया मुझे। जो कुछ भी आज हूँ उनकी वजह से हूँ। अगर उन्होंने माँ और बाप दोनो का फ़र्ज़ ना निभाया होता तो पता नहीं आज मैं क्या होता और कैसा होता। सारी दुनिया से लड़ी और क्या क्या नहीं किया सिर्फ़ इसलिए कि मैं कम से कम भूखा ना रहूँ। अपने सारे गहने बेच दिए ताकि घर का किराया दे सकें। लेकिन जब मैं माँगता था तब मुझे icecream खिलाती थीं और बस उस वक़्त मुझे ऐसा लगता कि एक दिन सब ठीक हो जाएगा।और ऐसी औरत को आप छोड़ के चले गए? अगर परिवार के साथ रहने की हिम्मत नहीं थी आप में तो परिवार बसाया क्यों आपने?

मैंने सोचा नहीं था कि आपसे मिलने पर मैं आपको ये सब बोलूँगा। खुद से चिढ़ मच रही है मुझे क्योंकि आपको ये सब बोल रहा हूँ लेकिन किसी को तो आपको आइना दिखाना था ना।

mom चाहती थीं कि मैं जब कभी आपसे मिलूँ तो अच्छे से बात करूँ और एक नए सिरे से आपसे रिश्ता बनाऊँ। उन्हें डर था कि उनके बाद मैं अकेला पड़ जाऊँगा। ये पता होने के बावजूद भी कि आप किस तरह के इंसान हो वो ये सब चाहती थीं.. माफ़ कर दिया उन्होंने आपको.. प्यार करती थीं अब भी आपसे।

लेकिन मैं mom जितना strong नहीं हूँ। आपकी असलियत पहचानता हूँ मैं और promise करता हूँ आपको कि कभी आपके जैसा नहीं बनूँगा। कम से कम ये सिखा दिया आपने कि इंसान को कैसा नहीं होना चाहिए। इस के लिए तो thank you कह ही सकता हूँ मैं आपको।