Hindi Monologues

Find Hindi Monologues For Auditions

इस में राधिका अपनी माँ से समझने की कोशिश करती है कि क्यों उसके भई अक्षय को हमेशा ज़्यादा प्यार और सहानुभूति मिली है

राधिकाः मुझे पता है कि पापा और आप ने मुझे और अक्षय को एक अच्छी परवरिश देने के लिए अपनी सारी ज़िंदगी बहुत मेहनत की है। लेकिन इस सारी दौलत का फ़ायदा क्या है अगर…. मेरी life में ऐसा बहुत बार हुआ है जब मेरे पास बिल्कुल भी पैसे नहीं थे और आपको भी इस बात का पता था लेकिन आपने एक बार भी मेरी तरफ़ मदद का हाथ नहीं बढ़ाया… लेकिन वहीं बात जब अक्षय की आती है तो सारा मामला पलट जाता है। अक्षय को आपकी तरफ़ सिर्फ़ एक बार देखने भर की देर होती है और आपके ख़ज़ाने खुल जाते हैं। मैं आज तक नहीं समझ पायी कि ऐसा है क्यों..मैं उससे ज़्यादा smart हूँ, उससे ज़्यादा ambitious हूँ, उसकी तरह आलसी नहीं हूँ… थोड़ा सा support मुझे भी क्यों नहीं दे दिया?

जब देखो अक्षय, जब देखो अक्षय और नतीजा? वही ख़ाक। उसके failures के बारे में सुन सुन कर थक गयी हूँ मैं। अपने दम पर वो कुछ कर सकता है या नहीं? मुझे नहीं लगता वो कुछ कर पाएगा। मुझे पता है कि वो मेरा भाई है और मुझे उसके बारे मैं ऐसा नहीं बोलना चाहिए लेकिन फिर भी मुझे चिढ़ होती है इस बात से कि की उसके लिए life में सब इतना easy है और वहीं मुझे एक एक पैसे के लिए नाक रगड़नी पड़ती है।