Anger
Comedy
साहिल की गलती?November 19, 2024
इस monologue में राहुल अपने ऑफ़िस में साथ काम करने वाले अमित को अपनी तकलीफ़ बताता है
Excuse me? अमित सर, hi, hi…umm… सर एक पर्सनल question पूछूँ? (beat) ok, thanks, आपसे ये पूछते हुए थोड़ा अजीब लग रहा है पर मेरे लिए जानना बहुत ज़रूरी है, तो… ok… आप बीमार हो क्या? बीमार मतलब तबियत ठीक है ना?
(beat)
बीमार नहीं हो? ok, किसी तरह की digestion में problem? आपको टट्टी वग़ैरह ठीक आती है, मतलब colour वग़ैरह सब ठीक है ना? hmm. खाना ठीक खाते हो?… I am sorry, मुझे पता है कि मेरा ये सब पूछना थोड़ा अटपटा है लेकिन मैं बस समझने की कोशिश कर रहा हूँ। मैं समझने की कोशिश कर रहा हूँ कि जब भी आप मेरे पास आ कर बात करते हो तो मैं बेहोश सा क्यों होने लगता हूँ? जैसे मैं अपने cubicle में बैठा काम कर रहा हूँ, काफ़ी मेहनत और शिद्दत से और आप मेरे बिल्कुल क़रीब आ कर खड़े होते हो… मेरा ना चेहरा सुन्न हो जाता है, मुझे चक्कर से आने लगते हैं, जी घबराता है, पसीना आने लगता है… और ये इसलिए नहीं होता क्योंकि मैं nervous हूँ… नहीं… आपके मुँह से बदबू…
आपको सुन के shock लगा होगा सर लेकिन मैं सच कह रहा हूँ कि इस वजह से मेरा काम में बिल्कुल ध्यान नहीं लगता। कभी कभी आपके जाने के बाद भी एक बदबू हवा में रह जाती है। घर जाते ही सबसे पहले नहाता हूँ सर मैं।
उस दिन मैंने Riya से बात की, वो मेरे cubicle में आयी आपके जाने के तुरंत बाद और उसने मुझसे पूछा कि इतनी बदबू कहा से आ रही है और मैंने उसको बताया कि आप cubicle में आये थे तो वो एकदम बाहर भाग गयी और फिर toilet जा कर उल्टी कर दी… Rajan याद है आपको? बेचारा इस वजह से यहाँ से नौकरी छोड़ कर चला गया।
please कुछ बोलिए मत।
मुझे यहाँ काम करना पसंद है और इसलिए मैं पिछले पंद्रह साल से यहाँ का loyal employee हूँ लेकिन सर आप मेरे इतना क़रीब आ कर मेरा loyalty test मत लिया कीजिए। मैं भाग जाऊँगा नहीं तो इस company से। मैं सच में भाग जाऊँगा। ऐसा मत होने दो please और अपना कुछ इलाज कर लो। thank you
0