Anger
Comedy
साहिल की गलती?November 19, 2024
इस monologue में अमन अपनी माँ को अपने बारे में सच बताता है और आशा करता है कि उसकी माँ सच्चाई जान जाने के बाद भी उसे स्वीकार करेगी और उसके पिता को बताने में उसकी मदद करेगी
अमनः मैंने नहीं चाहा था की मैं ऐसा हूँ। बहुत कोशिश की मैंने अपने आप से भागने की। और अपनी सारी उम्र भागा हूँ। हर दिन इस ख़ौफ़ में रहता हूँ कि मैं एक झूठी ज़िंदगी जी रहा हूँ।
लेकिन अब मैं इसे और नहीं छुपा सकता.. आप से पापा से। मैं ऐसा होना नहीं चाहता था लेकिन मैं ऐसा ही हूँ। और कोई रास्ता नहीं है मैंने सब try कर किया है। ये मैं हूँ mummy। मैं कभी आपको चोट पहुँचाना या शर्मिंदा करना नहीं चाहता था। मैंने हमेशा एक अच्छा बेटा बनने की कोशिश की है लेकिन मुझे पता है कि मैं वो बेटा कभी नहीं बन पाया जो आपको चाहिए था and i am sorry for that. i just want to be accepted जैसा हूँ वैसा। वैसा नहीं जैसा सब लोग मुझे बनाना चाहते हैं। मैं बस चाहता हूँ कि आप समझो की मैं अंदर से क्या फ़ील करता हूँ और ये सब मेरे लिए कितना मुश्किल है। मैं आपको या पापा को दुःख नहीं देना चाहता.. i only want your acceptance.
0