Hindi Monologues

Find Hindi Monologues For Auditions

तुम्हारे लिए ये जानना इतना ज़रूरी है क्या?

( श्रिया हाँ में सिर हिलाती है )

जब मैं छोटा था ना, शायद 7-8 साल का, मैं स्कूल में बीमार पड़ गया। मेरे सिर में बहुत तेज दर्द था, उल्टी भी हुई। तो मैं स्कूल की Nurse के ऑफ़िस में चला गया। मुझे बुख़ार भी हो गया था तो मेरे पापा मुझे pick करने आये। मुझे याद है कितना खुश हुआ था मैं पापा को देख कर, पर जैसे ही हम nurse के ऑफ़िस से बाहर निकले पापा ने मुझे खींच कर 2 झापड़ मारे। ठीक एक लड़की तान्या के सामने जो मुझे बहुत पसंद थी। पहले 2 झापड़ और फिर ज़ोर से एक लात। मैं तान्या की तरफ़ देख रहा था और जिस तरह उसने मेरी तरफ़ देखा मैं समझ गया की उसने सब कुछ देख लिया है। ज़िंदगी में आज तक इतना बेज्जत कभी खुद को महसूस नहीं किया। मुझे उस पिटाई की चिंता नहीं थी क्योंकि उसकी तो मुझे आदत थी पर उस दिन दिल किया कि शर्म से मार जाऊँ। मुझे पता था कि अगले दिन फिर तान्या को face करूँगा और उन सब को भी जिनको वो ये बात बताएगी।

अब तो ख़ुश हो जान कर कि क्यों मैं अपने बाप से नफ़रत करता हूँ?